मंगलौर/लंढौरा (रुड़की)। रुड़की में कुछ लोगों ने सरेआम एक युवक के बाल काटकर गलियों में घूमाते हुए जूते चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई। वहीं, मामले में युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव गाधारोना निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा बुधवार की दोपहर को किसी काम से लंढौरा गया था। जैसे ही वह लंढौरा के चांदनी चौक पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।

आरोप है कि उक्त लोगों ने युवक केसाथ मारपीट करते हुए उसके सिर से एक साइड के बाल काट दिए और फिर जूते चप्पलों से पिटाई करते हुए लंढाैरा की गलियों में घुमाया गया। उक्त लोगों ने जान से मारने की भी धमकी दी है। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आसिफ, सुहेल, शाहरुख, शमीम, सत्तार, राजू, अफजाल, तमरेज व शौकीन निवासी लंढौरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here