लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इंदिरानगर पुलिस ने एक नवंबर को सराफ की दुकान में चोरी करने वाले 10 हजार के तीन इनामी बदमाशों को असम से गिरफ्तार किया है। एक सराफ को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास से 3.241 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी असम के बरपेटा में बोंतीपुर निवासी इकराम मुल्ला, ननिहाल पाक बेगबरी का मुन्ना उर्फ मन्नान अली व असम के नित्यानंद गांव निवासी बाबुल अली है। तीनों पर डीसीपी नॉर्थ ने दस हजार का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने आरोपियों से जेवर खरीदने के आरोपी सराफ बरपेटा के खबलार बीठा के रकीबुल इस्लाम खान को भी पकड़ा है। मामले में पुलिस सआदतगंज निवासी जमाल उर्फ जमाली, ठाकुरगंज निवासी मो. फूलचांद अली, रफीकुल इस्लाम, गोंडा जंजीरी ब्लाक निवासी मुफीस को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एडीसीपी नॉर्थ ने बताया कि पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में चारों के नाम सामने आए थे। इनकी तलाश में क्राइम ब्रांच, क्राइम टीम व इंदिरानगर पुलिस जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने इकराम मुल्ला, मुन्ना को पकड़ा था।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की जेवर खरीदने वाले सराफ रकीबुल का नाम बताया था। इस पर उसे भी गिरफ्तार किया था। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड लेकर इंदिरानगर थाने लाया गया था। घटना में शामिल बाबुल को शुक्रवार को इंदिरानगर के बजरंग चौराहे से दबोच लिया गया। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी दिन में कबाड़ का काम करते हुए बंद दुकानों की रेकी कर रात में घटना को अंजाम देते थे। चौक स्थित पान वाली गली निवासी रामकुमार वर्मा की इंदिरानगर के सुग्गामऊ स्थित प्रांजल हाइट्स नाम के कांप्लेक्स में शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। आरोपियों ने एक नवंबर की रात उनकी दुकान का शटर काटकर 15 किलो चांदी, कुछ जेवर व रुपये चोरी कर लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here