अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में गुरुवार को एक घुसपैठिया घुस गया। संदिग्ध ने घर के नौकरों को धमकी दी और 1 करोड़ रुपये की मांग की। शोर सुनकर सैफ अली खान कमरे में पहुंचे और हमलावर के साथ हाथापाई में वह घायल हो गए। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयानों के मुताबिक, सैफ अली खान के घरेलू नौकर ने बाथरूम के पास एक परछाई देखी। शुरुआत में उन्हें लगा कि करीना कपूर उनके छोटे बेटे की जांच कर रही हैं, लेकिन फिर उन्हें शक हुआ और वह आगे बढ़ीं। अचानक, 35 से 40 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति ने उस पर हमला किया, उसे तेज हथियार से धमकाया और चुप रहने का आदेश दिया। झगड़े के दौरान दूसरी नौकरानी आ गई। जब उन्होंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए तो उसने कहा 1 करोड़ रुपये चाहिए।

लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं। यह हमला बीती रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ। चिकित्सकों ने बताया कि अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का एक टुकड़ा निकाला गया। वह ‘‘ठीक होने की ओर शत-प्रतिशत अग्रसर हैं।’’ पुलिस ने ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’’ का मामला दर्ज किया है। पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों के जरिये भाग गया। छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में आरोपी को देखा जा सकता है।

उसे पकड़ने के लिए पुलिस के 10 दल गठित किये गए हैं। घटना के दौरान, सबसे पहले सैफ की घरेलू सहायिका ने शोर मचाया। हमलावर के साथ झड़प के दौरान उसके हाथ में मामूली चोट आई। उसने बाद में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई। महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में फिल्मी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here