बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में पुत्रवधू ने अपने प्रेमी और दो दोस्तों के साथ मिलकर 45 वर्षीय पुत्र परवेंदर चौहान की हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति की मां दयावती ने पुलिस में पुत्रवधू प्रीति, उसके प्रेमी डॉक्टर संजय और दो अज्ञात दोस्तों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट कायम कराई है । पुलिस ने रिपोर्ट कायम कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रविवार देर शाम धामपुर थाना क्षेत्र के गांव सलाराबाद के निकट मंदिर के पास बाइक सवार हमलावरों ने गांव दौलतपुर सुक्खा निवासी 45 वर्षीय परवेंदर पुत्र चंद्र प्रकाश की पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों लोहे ने लोहे की रोड से हमला कर हत्या कर दी थी। जिस समय घटना को हमलावरों ने अंजाम दिया, उस समय मृतक परवेंदर अपने गांव के दो व्यक्तियों कौशल पुत्र श्याम बहादुर एवं अमित पुत्र धर्मपाल के साथ सलाराबाद के बाजार से घर लौट रहा था।

हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि जिस समय पर्वेंद्र साथ घटना हुई। तब उस दौरान पर्वेंद्र के साथ गांव के मौजूद दोनों दोस्त कौशल और अमित उसे अकेला ही छोड़ कर जान बचा भाग निकले। उधर मृतक व्यक्ति की मां दयावती ने पुलिस में देर रात दर्ज कराई रिपोर्ट में अपनी पुत्रवधू प्रीति एवं स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी डॉक्टर संजय कुमार और उनके दो दोस्तों पर पुत्र परवेंदर की स्टील की राड से सर पर वार हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट कायम कराई है।

रिपोर्ट में बताया कि परवेंदर की शादी आठ साल पहले स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव गुनियाखेड़ी निवासी प्रीति के साथ हुई थी। एक माह पहले प्रीति 17 अक्टूबर 2024 को घर से गायब हो गई । जिसकी उन्होंने पुलिस थाने में तहरीर दी थी । बताया कि पुत्रवधू प्रीति स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी डॉक्टर संजय के साथ बरामद हुई थी। आरोपी संजय कुमार पेशे से डॉक्टर है और राजा का ताजपुर में अस्पताल चलता है। मामले के उजागर हो जाने के बाद आरोपी डॉक्टर एवं अन्य दोस्तों के साथ पुत्रवधू प्रीति को लेकर गांव में घर पर आए ।

आरोप है कि तभी से डॉक्टर संजय और उनके दोस्त पुत्र परवेंदर से रंजिश रखने लगे थे। बताया कि रविवार की देर शाम जब उनका पुत्र परवेंदर अपने गांव के दो लोगों कौशल और अमित के साथ मोटरसाइकिल से सलाराबाद का बाजार करने के बाद अपने घर आ रहा था। तब इस दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने उसके पुत्र के सर में लोहे की राड से हमला कर हत्या कर दी और अपनी बाइक को छोड़कर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की मां की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने बताया कि मृतक पर्वेंद्र अपने खेतों की भराई कर रहा था। दुकान से सेटरिंग का सामान लेकर गया था। जब वह अपने गांव के दो दोस्तों के साथ खेतों की भराई के लिए सेटरिंग का सामान देकर बाइक से अपने घर जा रहा था। तो रास्ते में सलाराबाद गांव के पास पीछे से बाइक से आए बाइक हमलावरों ने परविंदर पर लोहे की रात से वार कर दिया । जिससे पर्वेंद्र की मौत हो गई। मृतक के दोनों दोस्त अपनी जान बचाकर भाग निकले , नहीं तो उनके साथ भी घटना घटित हो सकती थी। बताया गया कि मृतक परवेंदर नजीबाबाद में एक दूरसंचार कंपनी के मोबाइल टावर पर काम करता था। वह एक महीना पहले अपने घर आया था। परिजनों ने बताया कि जब से उनकी पुत्रवधू गायब हुई थी। तभी से लग रहा था कि घर पर कोई बड़ा संकट आने वाला है। वह फूंक- फूंक कर कदम उठा रहे थे। लेकिन बच नहीं सके।

जैसे ही ग्रामीणों को घटना का पता लगा तो बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। लोगों ने सड़क जाम लगा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करीब दो घंटे तक गांव से गुजर रही सड़क को जमकर हंगामा किया ।अपर पुलिस अधीक्षक के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। उधर अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह माछाल का कहना है कि मृतक व्यक्ति की मां की तहरीर पर रिपोर्ट कायम कर ली गई है पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here