गोपेश्वर (चमोली)। औली में वर्ल्ड स्नो डे पर स्थानीय स्कीइंग खिलाड़ियों और पर्यटकों ने जमकर बर्फ का लुत्फ उठाया। पर्यटकों के साथ उनके बच्चे भी बर्फ में जमकर मौज मस्ती करते नजर आए। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड/चमोली, आईस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली, विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड, पर्यटन कारोबारियों व स्थानीय स्कियर्स ने संयुक्त रूप से विश्व हिम दिवस मनाया। स्थानीय लोगों, पर्यटकों व बच्चों ने स्नो मैन बनाया।

इसके साथ स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, स्नो बोर्डिंग, फन स्कीइंग का लुत्फ उठाया। एसोसिएशन के रविंद्र कंडारी, विवेक पंवार, संतोष कुंवर, दिनेश चंद्र भट्ट, अजय भट्ट ने पर्यटकों को स्कीइंग की बेसिक जानकारी दी। संजय कुंवर ने बताया कि हर साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में विश्व के 45 देशों में बर्फीले खेलों के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए वर्ल्ड स्नो डे मनाया जाता है।

इसका उद्देश्य शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना और सर्दियों के मौसम का आनंद लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप मंद्रवाल, किशोर डिमरी, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, सुहानी ठाकुर सहित कई पर्यटक व स्कीइंग खेलों से जुड़े लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने औली पहुंचकर यहां की हसीन वादियों का आनंद लिया। पूरी तरह से निजी रहे इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा लोगों को भनक भी नहीं लग पाई। बर्फ से ढका औली इन दिनों हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

औली सैलानियों से गुलजार है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी आम पर्यटक बनकर औली पहुंचीं, रविवार को उन्होंने औली के विभिन्न जगह पर सैर-सपाटा किया। औली में पर्यटकों को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि उनके बीच में मुख्यमंत्री की पत्नी भी सैर कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here