देहरादून। WARD- 15 (KARNPUR) अब निकाय चुनाव के मात्र गिनती के ही घंटे बचे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी- अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयत्नशील है। सभी प्रत्याशियों ने रैली निकालकर क्षेत्र वासियों को अपने पक्ष में सर्मथन जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में KARNPUR WARD-15 के भाजपा समर्पित पार्षद पद के सशक्त प्रत्याशी रवि कुमार ( गोलू) ने एक विशाल रैली निकालकर साबित कर दिया कि जनसमर्थन उनके साथ हैं।

उन्होंने घर -घर व्यक्तिगत रूप से लोगों की समस्याओ को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि पार्षद पद हासिल करने के बाद KARNPUR की सभी गलियों व अधूरे पड़े बिजली, पानी, सीवर आदि कार्यों को तुरंत दुरस्त कर दिया जाएगा। रैली की शुरुआत एक जुलूस के रूप मे KARNPUR स्थित उनके कार्यालय से शुरू हुई। जैसे-जैसे रैली ढ़ोल – नगाड़े के साथ सर्वे चौक की तरफ बढ़ती गयी वेसे-वेसे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर रैली में शामिल होते चले गए।

रैली सर्वे चौक से होते हुए रायपुर रोड कर्जन रोड तिराहे पर पहुंची, तब तक रैली एक सैलाब का रूप धारण कर चुकी थी। अब तक सड़क पर ट्रेफिक जाम की सी स्थिति पैदा हो चुकी थी। बामुश्किल ट्रेफिक पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। इस दोरान जुलूस मंदिर मार्ग ओल्ड डालनवाला की तरफ लोग ” भारत माता की जय, जीतेगा भई जीतेगा गोलू भाई जीतेगा “आदि नारे लगाते चल रहे थे।

तत्पश्चात इसी मार्ग पर स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में गोलू ने माँ दुर्गा से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। अब जुलूस गुरूद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारे में पहुँचा और वहॉं पर भी उन्होंने मत्था टेक कर अरदास की। अब तक जुलूस एक विशाल रूप धारण कर चुका था। जुलूस रवि कुमार के हक में नारे बाजी करते-करते चावला चौक से बंगाली मोहल्ला व D A V COLEGE गेट पर स्थित हनुमान मंदिर में गोलू ने प्रार्थना की।

अब जुलूस KARNPUR बाजार में प्रवेश कर गया था वहॉं पर दुकानदार हाथों में फूल-मालाएँ लिये हुए गोलू के स्वागत को खड़े हुए थे गोलू ने भी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दंडवत प्रणाम किया और अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंच कर रैली का समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here