लखनऊ। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज प्रातः काल गोमती टास्क फोर्स लखनऊ , नीला जहान फाउंडेशन एवं मिशन गोमती उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में सिटी मोंटेसरी स्कूल स्टेशन रोड शाखा एवं सिटी मोंटेसरी आर.डी.एस.ओ. शाखा के ढाई सौ छात्र छात्राओं,शिक्षक शिक्षिकाओं, टास्क फोर्स के जवानों ने मिलकर गोमती नदी तट के कूड़िया घाट पर वृक्षारोपण, गोमती स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही साथ जल , नदी एवं अपनी धरती को हरा-भरा रखने का ,समाज में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार में सहायक बने रहने का संकल्प लिया। तीन सौ से अधिक संख्या में उपस्थित जनसमूह ने बड़े ही उत्साह पूर्वक पृथ्वी दिवस मनाया।
जलदूत के नाम से सुप्रसिद्ध नन्दकिशोर वर्मा , वाटर हीरो, जलप्रहरी ( भारत ) जल, जमीन, जंगल, नदी,अन्न के संरक्षण एवं हिन्दू धर्म सोलह संस्कारों को ध्यान में रखते हुए कम से कम अपने जीवन काल में प्रत्येक व्यक्ति को 16 पौधे लगाकर वृक्ष बनने तक पालन करने का संकल्प दिलाया।
अपने सम्बोधन में टास्क फोर्स के कमांडिंग आफिसर कर्नल के. एस. नागी ने गोमती टास्क फोर्स द्वारा गोमती नदी एवं पर्यावरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया तथा सी एम एस, स्टेशन रोड की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम एवं सी एम एस,आर डी एस ओ कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्स्ना अतुल जी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर योगाचार्य कुलदीप यादव, शिक्षिकाओं में श्रीमती असरा खान , सुश्री रितिका, श्रीमती सबा खानम के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।