मेरठ। देवबंद गुर्जरवाड़ा निवासी वंश ने सहारनपुर जनपद से मवाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर आई युवती को बहला-फुसला कर अगवा किया। युवती मामा के घर से दो लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात लेकर गई। आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में अपने ताऊ की मदद से युवती को पानीपत ले जाकर 55 साल के अधेड़ व्यक्ति से मोटी रकम लेकर उसे बेच दिया और उसकी अधेड़ से शादी करा दी।
पुलिस ने युवती को तलाश कर दुष्कर्म और मानव तस्करी के मामले में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। शादी करने वाले अधेड़ की तलाश की जा रही है। मंगलवार को पीड़िता के न्यायालय में बयान कराए जाएंगे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक 13 अप्रैल को मवाना थाने पर युवती के मामा ने मामला दर्ज कराया था। बताया था कि सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के एक गांव से उसकी भांजी यहां आई थी।
5 अप्रैल को आरोपी वंश उसे यहां से बहला-फुसला कर अगवा कर ले गया। भांजी घर से दो लाख रुपये और करीब 18 तोले सोने के जेवरात व चांदी के जेवर भी लेकर गए। आरोपी वंश उसे शादी का झांसा देकर ले गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवती को सहारनपुर से तलाश किया। मुख्य आरोपी वंश के अलावा उसके ताऊ गुर्जरवाडा देवबंद निवासी ऋषिपाल, गांव मंगलौरा करनाल हरियाणा निवासी रेणू, देवबंद निवासी नीरज को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से पुलिस ने 48960 रुपये, सोने के जेवरात, फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बरामद किया। ऋषिपाल पर 12 मुकदमे दर्ज हैं, वह मानव तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया है। अमित की तलाश की जा रही है। एसएसपी के अनुसार आरोपियों और पीड़िता से पूछताछ में पता चला कि वंश ने पहले युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। वह युवती को उसके मामा के यहां से युवती को बहका फुसलाकर लेकर गया। उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
वंश ने युवती की मुलाकात अपने ताऊ ऋषिपाल, उसकी महिला दोस्त रेनू व नीरज से कराई। जहां चारों ने युवती के साथ धोखा करते हुए मोटी रकम लेकर युवती काे रेणू के रिश्तेदार 55 साल के अधेड़ अमित निवासी नागल खेड़ी, पानीपत हरियाणा को बेच दिया। साथ ही धोखे से अमित से उसकी शादी भी करा दी। मोटी रकम लेकर अधेड़ की शादी कराने की योजना काफी समय से बना रखी थी, बस लड़की की तलाश थी, जो अब पूरी हो गई थी।