वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव स्थित एक तालाब में सोमवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते तालाब पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस के बीच काफी देर तक सीमा विवाद चला, फिर दोपहर में शव बाहर निकाला गया। इस दौरान घंटों बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस बीच मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार करधना गांव स्थित एक तालाब में ग्रामीणों द्वारा मछली का जाल लगाते समय एक महिला का शव को देखा गया। यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब, थाना प्रभारी मिर्जामुराद सुधीर त्रिपाठी ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम पुलिस के मौजूदगी में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाल कर साक्ष्य संकलन किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का उम्र लगभग 40 वर्ष बताया गया, जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here