ऊधम सिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के गल्ला मंडी पहुंचे। यहां सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य बाजार में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहपूर्ण अभिनंदन किया। सीएम ने हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान मेयर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित कई प्रमुख नेता उनके साथ मौजूद रहे।

रोड शो के बाद सीएम धामी गांधी पार्क में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। जहां हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ उनका इंतजार कर रही है। कार्यक्रम स्थल पर महिला समूहों की ओर से स्टॉल्स के साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां और चिकित्सा शिविर भी आकर्षण का केंद्र रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here