देहरादून।  पहलगांव आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों की रहनुमा पाक सरकार को सबक सिखाने के लिए भारत के सख्त कदमों का संयुक्त नागरिक संगठन ने किया स्वागत।सामाजिक संस्थाओं ने नरसंहार में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए गांधी पार्क से घंटा घर तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धासुमन व्यक्त किए।इस दौरान सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एल आर कोठियाल ने 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले की सराहना की।

गोरखा सुधार सभा के अध्यक्ष पदमसिंह थापा ने कहा सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद के लिए पूर्णतया पाक सरकार जिम्मेदार है।नत्थनपुर समन्वय समिति के नरेश चंद्र कुलाश्री ने एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने को सामयिक फैसला बताया।जाएगा।राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दिये जाने से मुनीर सरकार की कठोर संदेश जाएगा।स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के मुकेश शर्मा ने पाकिस्तानी नागरिको के भारत छोड़ने के आदेश की कूटनीतिक पहल पर संतोष व्यक्त किया।

संयुक्त नागरिक संगठन के जगमोहन मेंदीरत्ता ने पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा,सैन्य,नौसेना और वायु सलाहकारों को भारत से निकाले जाने के आदेश का अभिनन्दन किया है।इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों जिनमें कर्नल वाई बी थापा, आशा लाल, एसपी डिमरी, केके,ओबेरॉय, एसपी गुप्ता, डॉक्टर अनूप नेगी, केसी रमोला,हरीश,रवि मनचंदा, आरके, अग्रवाल, मानवेंद्रशक्ति, स्टेटबैंकऑफ इंडिया पेंशनर एसोसिएशन शामिल थे ने कहा कूटनीतिक प्रयासों के बाद सीमा पार संचालित आतंकित अड्डों पर सैन्य कार्यवाही अपरिहार्य हो गई है।ऐसे समय में हम सब भारत सरकार के साथ खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here