ऊधम सिंह नगर। पंतनगर में सोमवार देर रात शांतिपुरी गेट के पास एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घरों में जा घुसी। इस घटना में मकान मालिक और उनके बच्चे बाल-बाल बच गए, हालांकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घटना तब हुई जब सोमवार रात लगभग एक बजे ट्राला (संख्या यूपी 21/सीटी 1073) बगास भरकर लालकुआं की ओर जा रहा था। शांतिपुरी गेट के पास चालक को नींद आ जाने के कारण ट्राला अनियंत्रित हो गया और तारा सिंह (पुत्र किशन सिंह) के मकान में किचन की दीवार तोड़ती हुई घुस गई। इससे किचन का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही, प्रदीप सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह के मकान में टक्कर लगने से दीवारों में दरारें आ गईं।

इसके अलावा ट्राला की चपेट में आने से 11 हजार लाइन का बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त होकर तीन हिस्सों में टूट गया। इसके चलते रात एक बजे से अभी तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है। गनीमत रही कि ट्राली की गति अधिक नहीं थी, अन्यथा घरों में सो रहे लोगों को जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here