बरेली। महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में कॉटेज बुकिंग के नाम पर बरेली के व्यवसायी से 53 हजार रुपये ठग लिए गए। ठग ने उन्हें परमार्थ कुंभ कॉटेज के नाम पर फर्जी बुकिंग लेटर भी भेजा। व्यवसायी ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। व्यवसायी ऋषभ बरेली के इज्जतनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने महाकुंभ में आने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया तो उन्हें परमार्थ कुंभ कॉटेज नाम से वेबसाइट मिली।

इस पर दिए नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि कंपनी के कॉटेज अरैल सेक्टर 25 में है। इस नंबर से परमार्थ कुंभ मेला प्रयागराज के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया था। व्हाट्सएप पर ही उन्हें कुछ तस्वीरें भी भेजी गईं। पिता के कहने पर उन्होंने दो कॉटेज के लिए 53,050 रुपये का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग के जरिये बताए गए खाते में कर दिया।

बुकिंग लेटर में रहने के साथ ही खाने व नाश्ते की भी सुविधा देने की बात लिखी थी। हालांकि, इसके बाद खुद कंपनी का अफसर बताने वाले ने फोन उठाना बंद कर दिया। बुकिंग लेटर पर जो जीएसटी नंबर लिखा था, वह आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here