बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां, एक चोर ने चोरी करने से पहले भगवान शनिदेव के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। यह घटना 24 नवंबर की रात जिला पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित शनि मंदिर की है। जो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर मंदिर पहुंचते ही भगवान शनि की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ता है, मानो अपनी हरकत के लिए माफी मांग रहा हो। इसके बाद चोर ने दानपेटी का ताला तोड़ने की कोशिश की। फुटेज में यह भी देखा गया कि बार-बार सड़क पर आते-जाते वाहनों की आवाजाही से सतर्क होकर वह राहगीर होने का नाटक करता रहा। अंततः उसने ताला तोड़कर दानपेटी से नकदी निकाल ली और वहां से फरार हो गया।

सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो चोरी का पता चला। इस घटना ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं में आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, पिछले चार महीनों में इस शनि मंदिर में चोरी की यह पांचवीं घटना है। खास बात यह है कि मंदिर पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित है, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। गंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना न केवल सुरक्षा प्रबंधन की खामियों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि चोर अपने काम को अंजाम देने से पहले माफी मांगने का ढोंग करने से भी पीछे नहीं हटते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here