देहरादून। हरिद्वार बाइपास पर कुछ लोगों ने एक कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। रास्ते से कार लेकर गुजर रहे न्यायिक अधिकारी के पति ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की। कहा कि जैसे कुत्ते को मार डाला ऐसे ही उन्हें भी मार देंगे। न्यायिक अधिकारी के पति की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर चंद्रबनी के रहने गगन कुमार ने शिकायत की है। उनकी पत्नी हरिद्वार जिले में न्यायिक अधिकारी हैं। वह पत्नी के साथ रिस्पना पुल से कारगी की ओर जा रहे थे।

रात करीब नौ बजे उन्होंने देखा कि अजबपुर के पास कुछ लोग एक कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। देखकर उनसे रहा नहीं गया और वह कार रोककर कुत्ते को बचाने चले गए। इतने में एक व्यक्ति ने उनका कॉलर पकड़कर पीछे धकेल दिया। इस बीच उनकी पत्नी ने उन्हें संभाला। ये लोग कुत्ते की गर्दन पकड़कर नाले की तरफ ले गए। वहां भी उन्होंने उसे बेरहमी से मारना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते कुत्ते ने दम तोड़ दिया। यह देखकर गगन कुमार बेहद आहत हुए और कुत्ते को मारने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस बुलाने को कहने लगे। उन्होंने आरोपियों से कुत्ते को मारने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गए। आरोपियों ने फिर से उनसे मारपीट शुरू कर दी। मौके पर बातचीत के बीच उन्हें दो लोगों विशाल और पंकज विश्वकर्मा का नाम भी पता चल गया। थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गगन कुमार की शिकायत पर अजबपुर नया गांव के रहने वाले विशाल और पंकज विश्वकर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन दोनों के अन्य साथियों के बारे में भी पता किया जा रहा है।

मई 2017 में गढ़ी कैंट क्षेत्र में सैन्य अधिकारी पर तीन आवारा कुत्तों को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डालने और दो अन्य को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा। मामले की एफआईआर दर्ज की गई। इस घटना के बाद सेना प्रमुख को कार्रवाई की मांग करते हुए एक ऑनलाइन अर्जी भी दी गई थी। जून 2020 में विकासनगर क्षेत्र में एक वकील, उनके परिवार और घरेलू सहायक पर एक आवारा कुत्ते को बांस की छड़ी और लोहे के फावड़े से पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा। पड़ोसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसके आधार पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

दिसंबर 2022 में, एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते बबली को एक पालतू क्रेच में छोड़ा था। चार महीने बाद, कुत्ते की भूख से मौत हो गई। क्रेच के मालिकों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। जून 2020 में विकासनगर में एक व्यक्ति ने पांच महीने के आवारा पिल्ले को पीट-पीटकर मार डाला। पड़ोसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज किया। दिसंबर 2022 में देहरादून के आईएसबीटी परिसर में एक सफेद रंग के कुत्ते की बेरहमी से हत्या की गई। इस घटना में आईएसबीटी में तैनात सुरक्षा गार्ड और रोडवेज कर्मियों पर आरोप लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here