दतिया। एमपी की दतिया पुलिस ने 34 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है. चोरी का मास्टरमाइंड व्यापारी का पार्टनर और उसका ड्राइवर निकला. दरअसल, व्यापारी के पार्टनर ने लोन चुकाने लिए वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 23 नवंबर को स्क्रैप व्यापारी हरिओम शर्मा का पीतल, तांबा और नारियल बुरादे के पैकेट लेकर ड्राइवर ग्वालियर से निकला था और गाड़ी को दतिया में खड़ा कर दिया था.

जहां से गाड़ी में रखा माल गायब हो गया था, जिसके बाद ड्राइवर ने कोतवाली थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तक जाकर कुछ सबूत मिले. इसके बाद पुलिस ने हरिओम के पार्टनर राजेंद्र यादव और उसके ड्राइवर धर्मेंद्र सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया

राजेंद्र ने बताया कि उसने बैंक से कुछ लोन लिया था, जिसे चुकाने के लिए उसने यह पूरी प्लानिंग की थी. उसने और ड्राइवर ने पूरा माल टेकनपुर में एक ढाबे पर खाली करवा दिया था और खाली गाड़ी दतिया में खडी करवा दी थी. बाद में कोतवाली थाने में चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पूरा माल बरादम कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here