ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित टंकी वाले मोहल्ले में दो अराजकतत्वों के गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तमंचों से फायरिंग कर दी। इसमें घरों के बाहर खेल रहे पांच बच्चों के पैरों में छर्रे लग गए। आनन फानन में उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की घटना से मोहल्ले के लोगों में रोष है।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 22 में सोमवार को लड़कों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर टकराव होता रहता है। सोमवार की देर शाम टंकी मोहल्ला में बच्चे घरों के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और बिना लोगों की जान की परवाह किए एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। सड़क पर खेल रहे बच्चों ने दीवार के सहारे खड़े होकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद हर्ष (7), निखिल (12), तनुज (8), ऋषभ (8), गरिमा (7) के पैरों पर छर्रे लग गए और वे चिल्लाते हुए घरों में भागे।

हर्ष के पिता गेंदन कोली ने बताया कि वे एक स्वीट्स शॉप पर काम करते हैं। सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे और सभी जख्मी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने बच्चों को रेफर कर दिया और वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं। कहा कि अगर किसी बच्चे के सीने या सिर पर गोली लग जाती तो जान पर बन आती। कहा कि दोनों गुट काफी समय से मोहल्ले के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। वह अस्पताल से लौटकर लड़कों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here