कानपुर। कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरवल कस्बे में प्रयागराज हाईवे पर पुरवामीर में आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे कई घंटे यातायात बाधित रहा। जम्मू कश्मीर के गूगियाल क्षेत्र के रहने वाले चालक तारिक अहमद ने बताया पंजाब से आलू लादकर कोलकाता के लिए निकला था।

रविवार देर रात्रि लगभग एक बजे प्रयागराज हाईवे पर पुरवामीर गांव के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने स्लीपर बस ने ओवरटेक किया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

गनीमत रही कि चालक तारिक और परिचालक दानिश अहमद सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस और नेशनल हाईवे के पेट्रोलिंग टीम द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर पुनः यातायात शुरू कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here