बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। इस दौरान के कुछ वीडियो सामने आये हैं, जिनमें पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करती दिख रही है। अन्य वीडियो में, अभ्यर्थी पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़कर आग बढ़ते नजर आ रहे हैं। बता दें, जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी बिहार लोकसेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए रविवार को अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को गांधी मूर्ति के पास जाने की अनुमति नहीं दी थी। अनुमति नहीं मिलने के बावजूद इसके प्रशांत किशोर ने बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के साथ गांधी मूर्ति के पास पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद वह अभ्यर्थियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च के लिए निकल गए। हालांकि, रास्ते में उन्हें पुलिस द्वारा रोका गया, जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
मार्च शुरू करने से पहले, प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा, ‘यहां आने से पहले मैंने शिक्षा क्षेत्र के लोगों से लंबी चर्चा की थी। मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि जहां तक बीपीएससी परीक्षाओं का सवाल है, अनियमितताएं और पेपर लीक होना अब आम बात हो गई है। ऐसे ही नहीं चल सकता। हमें इसका समाधान निकालना होगा। इसलिए हमने इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए कल पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास छात्र संसद आयोजित करने का फैसला किया है।’