Home उत्तराखंड सियासी हलचल तेज…भाजपा से टिकट नहीं मिला तो थाम लिया कांग्रेस का...

सियासी हलचल तेज…भाजपा से टिकट नहीं मिला तो थाम लिया कांग्रेस का हाथ, अब लड़ेंगे चुनाव

0

चंपावत। नगर निकाय चुनाव में भाजपा को अपनों से पार पाना होगा। बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष के भाजपा से प्रबल दावेदार विजेंद्र कुमार ने टिकट नहीं मिलने के कारण शनिवार रात पार्टी से इस्तीफा दिया और कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया है।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पास बनबसा में कोई मजबूत चेहरा नहीं मिल रहा था। कांग्रेस भाजपा पर पहले से ही सेंध लगाने की तैयारी में थी। फिलहाल कांग्रेस ने बनबसा में भाजपा से आए उम्मीदवार को टिकट देकर सियासी हलचल पैदा कर दी है। यहां कांग्रेस के पास कोई मजबूत दावेदार नहीं था।

इधर टनकपुर में कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी को लेकर मंथन में ही जुटी है। चंपावत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कठायत की पत्नी नीमा कठायत, लोहाघाट में गिरधर सिंह अधिकारी और बनबसा में विजेंद्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here