देहरादून। वार्ड नंबर 80 रेस्ट कैंप से निर्दलीय प्रत्याशी शिवानी कक्कड़ ने क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने वार्ड पार्षद के पिछले पांच सालो के विकास कार्यों पर असंतोष जताते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्षद ने अपने क्षेत्र की जनता को अकेला छोड़ दिया।
वहीं चुनाव में हारे हुए भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद जीते हुए पार्षद के अपने क्षेत्र से नदारद रहने पर कोई कदम नहीं उठाया और ना ही अपने कार्यकर्ताओं से इन बीते पांच सालों में कोई संपर्क किया।
उन्होंने अपने वार्ड के मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि वे चुनाव में जीत जाती हैं तो वोह चौबीस घंटे अपने कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेंगी, शिवानी कक्कड़ ने मतदाताओं से आने वाली 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में अपने चुनाव चिन्ह घंटी पर वोट देने की अपील करी।