Home उत्तराखंड अतिक्रमण हटाओ अभियान: बड़े व्यापारियों पर मेहरबानी, छोटों का सामान जब्त; बाजार...

अतिक्रमण हटाओ अभियान: बड़े व्यापारियों पर मेहरबानी, छोटों का सामान जब्त; बाजार से गायब हुए ठेले वाले

0

हल्द्वानी। दीपावली की खरीदारी के लिए इन दिनों बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। उधर व्यापारियों ने अपनी दुकानें पांच-पांच फीट सड़क की ओर बढ़ा दी है। ठेला संचालकों के सड़क पर सामान बेचने से दिक्कतें और बढ़ गई है। खील-बताशे वाले भी सड़क पर माल बेच रहे हैं। इससे आम लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी हो रही है।

इसे देखते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने सोमवार शाम पांच बजे बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान ठेले वाले बाजार से भाग गए। नगर निगम की टीम ने छोटे व्यापारियों के आगे रखी टेबल से माल हटाकर टेबल को जब्त कर लिया। टीम बड़े व्यापारियों को दुकान सड़क पर न लगाने की चेतावनी देते हुए आगे बढ़ गई।

उधर छोटे व्यापारियों की टेबल जब्त कर ली। निगम की टीम को देखकर बाजार में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। उधर व्यापारियों ने प्रशासन और निगम पर परेशान करने का आरोप लगाया। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here