रायपुर. राजधानी में आवारा कुत्तों पर नगर निगम कोई लगाम नहीं लगा पाया है. एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. लाखेनगर के सिंघी मोहल्ले में दोपहर में खेलने के दौरान तीन कुत्तों ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
पीड़ित परिजन दीपक केवलानी ने पुरानी बस्ती थाने और निगम आयुक्त से घटना की शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि मुरली किंगरानी 4 से 5 कुत्ता पाल रखा है, जो किसी पर भी हमला कर देते हैं. इस पर कार्रवाई की जाए.
बता दें कि मानवाधिकारी आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, रायपुर में डॉग बाइट की सबसे अधिक घटनाएं हुई है. डॉग बाइट की घटनाओं में रायपुर टॉप में रहा है. यहां 2023 में 15 हज़ार 953 केसेस सामने आए थे. फिर भी नगर निगम अब तक इस घटना पर लगाम लगाने कोई पहल नहीं कर पाया है.