ऋषिकेश। ऋषिकेश के मालाकुंठी के समीप एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना पर लक्ष्मणझूला पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। हालांकि युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मालाकुंठी पुल के समीप एक रिजाॅर्ट में बृहस्पतिवार शाम संदीप नवानी (31) पुत्र राकेश नवानी निवासी रामबाग काॅलोनी गली नंबर 2 चांदमारी रोड मिस्सरवाला डोईवाला रुकने के लिए आया था। वह संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूब गया। घटना की जानकारी रिजाॅर्ट स्वामी ने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि गंगा किनारे बैग बरामद हुआ है। जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान का विभागीय कार्ड मिला है। उक्त कार्ड में जूनियर असिस्टेंट पदनाम अंकित है। बैग में वाहन की आरसी और एटीएम कार्ड भी मिला है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सर्च अभियान चलाया जा रहा है।