पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में एक जंगली तेंदुए का खोफ बना हुआ था। पिछले कई दिनों से इस तेंदुए ने हिंडोला खाल के कई गाँवों में अपनी दहशत फैलाई हुई थी और गांव के कई लोगों पर हमला भी किया जिसमें कई गांव वाले घायल भी हो गए हैं। वन विभाग भी पिछले कई दिनों से इस तेंदुए को पकड़ने की फिराक में था लेकिन वह हमला करने के बाद गायब हो जाता था।
आज भी शाम के समय में तेंदुए ने दुरोगी गांव की एक महिला पर हमला बोला, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद वन विभाग तुरंत सकते में आया और उसने मौके पर ही इस खूंखार बाघ को मार गिराया।
इस बाघ को मारने के लिए वन विभाग ने शूटर जाहिर वकसुद को बुलाया था।