उत्तराखंड में अभी पुरानी भर्तियों में हुए धांधलीयों व घोटाले की आग अभी शांत भी नही हुई थी कि खबर है कि कुछ ही दिनों पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया।

इस लेखपाल- पटवारी परीक्षा पेपर लीक की खबरें सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एस.टी.एफ. टीम द्वारा कई जगहों पर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है। अभी तक हुई करवाई में एसटीएफ ने 04 अभियुक्ता की गिरफ्तारी व 22 लाख से अधिक की नकदी और चैक बरामद किये हैं।


एस.टी.एफ. की टीमो द्वारा उक्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग, आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखो की नकदी, बैंक के ब्लैंक चैक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये।


वर्तमान में विवेचना में अभियुक्तों से पूछताछ कर तथ्यों एवं साक्ष्यों का सकंलन एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
बरामदगी विवरण

  1. राजपाल:- 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
  2. संजीव:- 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
  3. रामकुमारः- 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति

*( अभियोग में कुल गिरफ्तारी:- 05, कुल बरामदगी 41,50,000 /- रूपये, *

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here