धोखाधडी के मामले में उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
02 अभियुक्तों(01 विदेशी मूल व 01 मणिपुर निवासी) को दिल्ली बसन्त कुंज थानाक्षेत्र से किया गिरफ्तार।
मई 2021 मे उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ती द्वारा विदेश से पार्सल के नाम पर हुयी 250000 रु0 की धोखाधडी के सम्बन्ध में उत्तरकाशी पुलिस को तहरीर दी गयी थी, मामले की गम्भीरता देखते हुये श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गयी थी, उक्त टीम द्वारा तकनीकी पक्षों के गहनविश्लेषण एवं अथक प्रयासों के बाद मामले से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों (01 विदेशी तथा एक महिला) को दिनांक 08.07.2021 को दिल्ली वसन्त बिहार थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
पुछताछ में ज्ञात हुआ कि महिला अभियुक्त स्वयं को एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बताकर कस्टम ड्यूटी/मनी लॉन्ड्रिग का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगते हैं। अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास है। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, द्वारा उत्तरकाशी पुलिस टीम को 5000 रु0 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।