ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने जारी की 93.32 करोड़ की धनराशि

0

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों को डिजिटल माध्यम से लगभग 93.32 करोड़ की धनराशि हस्तान्तरित की। इस मोके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस प्रक्रिया से राजकीय कार्यों में पारदर्शिता आएगी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी आएगी। इस धनराशि से ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत अपने जरुरत के हिसाब से काम कर सकेंगे।

इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर, 2020 की मासिक ग्रान्ट कुल धनराशि रू 93.3153 करोड़ का हस्तान्तरण किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत को 28.9536, क्षेत्र पंचायत को 21.7134 तथा जिला पंचायत को 42.6483 की धनराशि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here