उत्तराखंड (uttarakhand) में आज दो बजे के हेल्थ बुलेटिन तक 75 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें मिलाकर अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1637 पहुंच गई है। उत्तराखंड में आज जो नए मामले सामने आए उनमें सबसे ज्यादा टिहरी (tehri) गढ़वाल से हैं जहां पर आज 30 नए कोरोना मामले सामने आए हैं,उसके बाद देहरादून (dehradun) से 16 हरिद्वार से 15 और चमोली जिले से 3 उधमसिंह नगर से 4 और रुद्रप्रयाग जिले से 6 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि अब तक उत्तराखंड में जो कोरोना के मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा देहरादून से हैं जहां पर 419 कोरोना संक्रमित हैं उसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल है जहां से 334 कोरोना पॉजिटिव केस हैं उसके बाद तीसरे नंबर पर टिहरी जिला है जहां पर इस वक्त 253 कोरोना के केस हैं।
कोरोना के खतरे को लगातार बढ़ता देखकर अब प्रशासन भी काफी मुस्तैद हो चूका है और उत्तराखंड में लगभग 60 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ऐतिहात के तौर पर इन इलाकों में आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। वहीं देहरादून के 8 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से भी अब बाहर कर दिया गया है। इन कंटेनमेंट जोन पर पिछले कुछ दिनों से कोई नया कोरोना मामला सामने नहीं आया है साथ ही देहरादून में 2 नए कंटेंटमेंट जॉन को भी जोड़ा गया है जिनमें पटेल नगर और चमनपुरी शामिल हैं कुल मिलाकर इस वक्त देहरादून में अब मात्र 19 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं।